क्या Gautam Gambhir की Virat Kohli से बन पाएगी? RCB का जवाब!




Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) अब टीम इंडिया (Team India) के कोच हैं। 2027 तक टीम इंडिया (Team India) के कोच रहेंगे। अब जब टीम इंडिया (Team India) ने T20 का वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत लिया है, उम्मीद की जा रही है कि Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) के कार्यकाल में भारत (INDIA) को और ऐसी वर्ल्ड ट्रॉफी (world trophy) मिलेंगी। Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) का कार्यकाल में भारत (INDIA) को चार ऐसे मौक़े मिलेंगे। पहला मौक़ा होगा अगली फ़रवरी (February), यानी 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy) का। फिर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Champions Final)  होगा। 2026 में भारत (INDIA)  में T20 का वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2026) होगा। और 2027 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में ODI वर्ल्ड कप (ODI World Cup) होगा। Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) ने अपने चयन के बाद कहा कि मेरा वही गोल होगा जो मेरा भारत (INDIA) के लिए खेलते वक़्त था। कुछ ऐसा करूँ की हर भारतीय को हम पर गर्व हो। और Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) के रहते ऐसे कई बड़े मौक़े उन्होंने अपनी टीम की दिलवाए। 2007 का वर्ल्ड कप (World Cup 2007)। 2011 का वर्ल्ड कप (World Cup 2011)। 2012 और 2024 के आईपीएल विनर (IPL Winner)। कई लोगों को आशंका है कि कहीं Virat Kohli (विराट कोहली) और Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) में झड़प ना हो जाये। लेकिन इस आशंका को कम ख़ुद Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने किया है। उन्होंने एक पिक्चर डाली हैं जिस्म उन्होंने लिखा है कि कोच जीजी — आपका कार्यकाल अब शुरू हुआ।